Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के पारूलिया गांव में शनिवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने ग्रामीणों संग बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. जिसपर विधायक ने आश्वासन दिया जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. साथ ही जल्द गांव में एक क्लब भवन का निर्माण किया जाएगा. इस मौके पर झामुमो प्रखंड संगठन सचिव रासबिहारी साव, कोषाध्यक्ष सुमित माईती,उप प्रमुख मुन्ना होता,विश्वजीत पाल,अमित प्रसाद पाल,आशीष सांड,बासुदेव बीज,बिहारीलाल खतुआ, राखहरी सांड,मिथुन कर शाहिद अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dr-goswami-inaugurates-football-competition/">चाकुलिया
: डॉ गोस्वामी ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : विधायक ने ग्रामीणों संग की बैठक, समस्याओं से हुए रूबरू

Leave a Comment