Ghatshila : बहरागोड़ा के विधायक कार्यालय में मंगलवार को विधायक समीर कुमार महंती ने श्राद्ध कर्म और इलाज के लिए चार जरूरतमंदों की मदद की. इस मौके पर झामुमो नेता रासबिहारी साव के हाथों द्वारा चार परिवारों को आर्थिक सहयोग किया गया. विदित हो कि पाथरी पंचायत के जेनाडाही गांव के सुजीत बेहरा की माता के श्राद्धकर्म, पाटपुर पंचायत के पाटपुर गांव के चंदन दास की माता के श्राद्धकर्म, बहरागोड़ा के विधान माझी के इलाज और माटिहाना पंचायत के ईसानिया गांव के रमेश नायक की माता के श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक मदद की गई. मालूम हो कि अपने विधायक निजी स्तर से विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग करते हैं. इसे भी पढ़े : भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/preparation-to-attack-corruption-jsbcs-instructions-to-lawyers-do-not-get-work-done-by-giving-bribe-strict-action-will-be-taken/">भ्रष्टाचार
पर प्रहार की तैयारी: JSBC का वकीलों को निर्देश, घूस देकर ना कराएं काम, होगी सख्त कार्रवाई [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : श्राद्धकर्म और इलाज के लिए विधायक ने की चार जरूरतमंदों की मदद

Leave a Comment