Search

बहरागोड़ा : जगन्नाथपुर में झामुमो के चुनाव कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

Ghatshila : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर झामुमो ने अपने समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन में अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है. बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर में बुधवार की शाम को विधायक समीर महंती और अवसर प्राप्त शिक्षक सचिन नायक ने फीता काटकर झामुमो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान व सचिन नायक ने चुनाव को लेकर चर्चाएं की. इस अवसर पर रासबिहारी साव,जितेंद्र ओझा,हिमांशु सोम,पिंटू दत्त, विजय नायक, लाममोहन मुर्मू, दुर्गा मन्ना, जगदीश साव, कमल दत्त ,राजेंद्र भद्र, बासेद मुर्मू, बबलू सिंह, प्रदीप मिश्रा, जूना सोम, बंकिम नायक, सुब्रतो घोष, गोपाल मंगल, मनोज साव आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-water-entered-chawlibasa-village-due-to-breaking-of-canal-of-panla-dam-villagers-upset/">चांडिल

: पानला डैम का नहर टूटने से चावलीबासा गांव में घुसा पानी, ग्रामीण परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp