Bahragora : विधायक समीर कुमार महंती ने मंगलवार को बहरागोड़ा प्लस टू हाई स्कूल का निरक्षण किया. विधायक ने स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक की. स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष धर तथा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विधायक को समक्ष विद्यालय में पेयजल, ब्लैक बोर्ड, बेंच आदि समस्याओं से अवगत कराया. इस अवसर पर विधायक ने घोषणा की कि तत्काल विधायक निधि से बेंच डेस्क की व्यवस्था और जरूरी उपस्कर को मुहैया कराएंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-condition-of-laborers-became-pathetic-due-to-the-closure-of-sand-lifting/">आदित्यपुर
: बालू उठाव बंद होने से मजदूरों के स्थिति हुई दयनीय उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय लिए जो भी बुनियादी जरूरत होगी, उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, अध्यक्ष असित मिश्रा, गौरी शंकर महतो,उप प्रमुख मुन्ना होता, मुखिया डोमा नायक, उप मुखिया पप्पू राउत, रासबिहारी साव,अरुण बारीक, बलराम महतो,राजीव लेंका,बापी साव,सुनील सोरेन,विजय सेनापति आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : प्लस टू हाई स्कूल का विधायक ने किया निरीक्षण

Leave a Comment