Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड की केशरदा पंचायत अंतर्गत केशरदा गांव के पास हो रहे कैनाल निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और विधायक समीर महंती को जानकारी दी. सूचना पाकर शुक्रवार को विधायक समीर महंती ने निर्माण स्थल पर जाकर जांच की. ग्रामीणों ने उन्हें निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी. विधायक ने विभाग के सहायक अभियंता विनोद बास्के और कनीय अभियंता को बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि योजना का निर्माण प्राक्कलन के मुताबिक गुणवत्तापूर्ण किया जाए विधायक ने घाटशिला के एसडीएम को भी ग्रामीणों की इस समस्या को जल्द समाधान के लिए बात की. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pulse-and-medansh-under-ed-probe-rs-19-31-crore-seized/">BIG
BREAKING: पल्स और मेदांश ईडी जांच के दायरे में, 19.31 करोड़ रुपये जब्त [wpse_comments_template]

बहरागोड़ा : कैनाल निर्माण में अनियमितता की विधायक ने की जांच
