Search

बहरागोड़ा : विधायक ने तीन योजनाओं का किया शिलान्यास

Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड की खंडामौदा पंचायत के दिगवर्दा गांव में विधायक समीर कुमार महंती ने मंगलवार को खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय में दो कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इसके बाद विधायक ने दिघीमुड़ा गांव ओर दिगबर्दा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रखंड के उप प्रमुख मुन्ना होता, सांसद प्रतिनिधि ज्योत्सना मयी बेरा, लंबोदर कुंवर, रासबिहारी साव, अरुण बारीक, सुमित माईती, आशीष माईती, मिथुन कर, जितेन सीट, विवेक साव, भानु कुमार, भोटा कुमार, कृष्णा नायक, जयप्रकाश साव, मुखिया पंचानन मुंडा और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : नयनतारा">https://lagatar.in/nayanthara-and-vigneshs-wedding-documentary-teaser-out-nayantara-beyond-the-fairytale-will-be-released-soon/">नयनतारा

और विग्नेश की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री का टीजर आउट, जल्द नयनतारा बियोंड द फेयरीटेल होगा रिलीज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp