Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न गांव में लक्ष्मी पूजा आयोजित की गई है. कई जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार को प्रखंड के पाटपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा आयोजित पूजा में विधायक समीर कुमार महंती पहुंचे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-excise-department-raided-illegal-liquor-furnace-and-destroyed-2000-kg-mahua-one-arrested/">सरायकेला
: उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठी व 2000 केजी महुआ किया नष्ट, एक गिरफ्तार विधायक ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की. मौके पर झामुमो नेता मदन मन्ना, रासबिहारी साव, सुमित माईती, राजलाबांध के उपमुखिया पप्पू राउत, बिशु ओझा, लोकनाथ मोहंती, जादूपति राणा और कमिटी के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : विधायक ने पंडाल में की लक्ष्मी पूजा

Leave a Comment