Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव निवासी निवर्तमान मुखिया सुलता मुंडा के पति निरंजन मुंडा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर महंती उनका हाल जानने के लिये उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान विधायक ने बेहतर इलाज का परामर्श देते हुये कहा कि हम आपके साथ हैं. आपके लिए जितना भी सहयोग हो पायेगा हम करेंगे. साथ ही बेहतर चिकित्सा के लिए मदद करेंगे. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, रासबिहारी साव, गौरीशंकर महतो, मदन मन्ना, अरुण बारीक, आशीष गिरी, सुमित मईती, खीतिश मुंडा, मुखिया प्रत्याशी पुरुषत्तम सिंह, बहादुर पुष्टि, राजीव लेंका, दशरथ माईती आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े : धनबाद : बच्ची को चूहे कुतरने के मामले में ANM सस्पेंड, 2 GNM कार्य मुक्त