Search

बहरागोड़ा : विधायक समीर महंती ने पीसीसी पथ का किया शिलान्यास

Ghatshila : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार महंती ने बुधवार को विधायक निधि योजना के तहत स्वीकृत बहरागोड़ा प्रखंड के खेडुआ पंचायत के दूधकुंडी गांव में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि यहां के ग्रामीण काफी दिनों से गांव में पीसीसी पथ निर्माण की मांग कर रहे थे. ग्रामीण बेहतर तरीके से पथ का निर्माण कराएं. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, जितेंद्र ओझा, जगदीश साव, लालमोहन मुर्मू, अनिल साव, शंकर मुर्मू, जूना सोम, बासेद मुर्मू, प्रदीप दोलाई, दीपक मंगल, बिपलब सिंह, छोटूलाल मंडी, तपन हांसदा, लोसो सोरेन, ग्रामप्रधान गणेश सोरेन और ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-new-session-of-abmp-adarsh-high-school-run-by-tata-motors-education-extension-center-begins/">जमशेदपुर:

टाटा मोटर्स के शिक्षा प्रसार केंद्र द्वारा संचालित एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय का नया सत्र शुरू
[wpdiscuz-feedback id="4thj81mr25" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp