Search

बहरागोड़ा : विधायक ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा

Bahragora : प्रखंड की पाथरी पंचायत के महुलडांगरी गांव में स्वर्ण रेखा नदी के पानी से आयी बाढ़ का जायजा लेने बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती पहुंचे. बाढ़ के पानी से 100 एकड़ से ज्यादा धान के खेत डूब गये हैं. किसानों और ग्रामीणों ने विधायक समीर कुमार मोहंती को इसकी सूचना दी. विधायक ने महुलडांगरी गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. धान के खेत डूब जाने से किसान परेशान हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/MLA-BARH.jpg"

alt="" width="1025" height="1280" /> इसे भी पढ़ें : आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-rain-took-the-life-of-a-4-year-old-child/">आनंदपुर

: बारिश ने ली 4 वर्षीय बच्चे की जान
सब किसान विधायक ने डीसी को फोन पर स्थिति से अवगत कराया. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रास बिहारी साव, रजलाबांध पंचायत उप मुखिया पप्पू राउत,समित्र ओझा,सुमित माईती, जदुपति राणा, ग्रामीण बापी साव, देवाशीष पैरा, देबू दंडपाट, भूलु साव, लोकेश दंडापाट, अनंता घोष, सुदांग दंडपात, कौशिक दंडपात, राबिन नायक, शीधर गिरी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp