बहरागोड़ा : स्वर्णरेखा नदी किनारे की दो दर्जन से अधिक लिफ्ट इरिगेशन योजनाएं वर्षों से बंद

Bahragora : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी तथा अन्य कई जल स्रोतों के किनारे दो दर्जन से अधिक लिफ्ट इरिगेशन (उदवह) योजनाएं वर्षों से बंद पड़ी हैं. 90 के दशक तक इन योजनाओं से स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसी छह पंचायत के गांव के किसान हजारों एकड़ खेत की सिंचाई कर फसल उपजाते थे. इन योजनाओं का संचालन लघु सिंचाई विभाग के तहत होता था.1995 तक ऐसी तमाम योजनाएं बंद हो गईं. आज भी कई जगहों पर इन योजनाओं के अवशेष देखे जा सकते हैं. इन योजनाओं को चालू करने की दिशा में पिछले 20 वर्षों में कई विधायकों ने प्रयास किया परंतु कुछ नहीं हुआ. स्वर्णरेखा नदी का पानी बेकार बह जाता है और किसान सिंचाई से वंचित रह जाते हैं. ऐसी योजनाएं अगर चालू हों तो हजारों किसान लाभान्वित हो सकते हैं. चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर, बहरागोड़ा के गुहियापाल, मधुआबेड़ा, बामडोल, डोमजुड़ी जामशोला समेत अन्य जगहों पर इन योजनाओं के पंप हाउस और जमीन के अंदर पाइप लाइन देखे जा सकते हैं.
Leave a Comment