Ghatshila : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित मधुआबेड़ा (कुलियांक) गांव के सिंटू धावड़िया (25 वर्ष) और शिव शंकर फटकार (37 वर्ष) की लाश बुधवार को स्वर्णरेखा नदी से बरामद हुई थी. सूचना पाकर गुरुवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मधुआबेड़ा गांव पहुंचे और दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और उन्हें सांत्वना दी. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/6-42-lakh-ration-card-holders-in-east-singhbhum-district-still-40-thousand-names-are-yet-to-be-added/">पूर्वी
सिंहभूम जिले में 6.42 लाख राशन कार्डधारी, अभी भी 40 हजार का नाम जोड़ना बाकी सांसद ने दोनों मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की. सांसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं. सांसद ने वरीय पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर मामले की गहराई से जांच करने की बात कही, ताकि दोनों युवकों के मौत के कारणों का पता चल सके. इस अवसर पर भाजपा नेता चंडी चरण साव, सरोज महापात्रा, गौरव पुष्टि, मानिक मंडल चंदन स्वीट समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सांसद ने मधुआबेड़ा में मृतकों के आश्रितों को दिए 10-10 हजार

Leave a Comment