Search

बहरागोड़ा: सांसद खेल महोत्सव का समापन, केंदाबोनी एफसी बना विजेता

Himangshu karan


Baharagora : बाहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने अपना दमखम दिखाया. केंदाबोनी एफसी (चाकुलिया) ने खिताबी जीत हासिल की. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कर प ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.


प्रतियोगिता का फाइनल मैच लिटिल स्टार बहरागोड़ा (राजलाबांध) व केंदाबोनी एफसी (चाकुलिया) के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. अंत में पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें केंदाबोनी एफसी ने जीत दर्ज की. सांसद ने फाइनल की विजेता केंदाबोनी एफसी को  60 हजार रुपए, उपविजेता लिटिल स्टार बहरागोड़ा को 40 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया. प्रतियोगिता में तृतीय जामजूरकी व चौथे स्थान पर रही दक्षिण सोल की टीम को 20-20 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द सीरीज की खिताब राहुल मंडी को व बेस्ट गोलकीपर का खिताब भगमत मुर्मू को मिला.


ग्रामीण-शहरी प्रतिभाओं को उभारना उद्देश्य: सांसद


खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश भर में प्रतिभाओं को निखारने के लिए 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छिपे हुए खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है. आयोजन को सफल बनाने में भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, जिला परिषद फूलमानी मुर्मू, मुखिया राम मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, ज्येत्नाुर मई बेरा, कृष्णा पाल, कमल सिंह, विश्वजीत राणा व अन्य का विशेष योगदान रहा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp