Search

बहरागोड़ा: सांसद विद्युत वरण महतो भव्य स्वागत, गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस, जमकर हुई आतिशबाजी

Ghatshila: संसद रत्न से सम्मानित होने के बाद पहली बार जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शनिवार की शाम बहरागोड़ा पहुंचे. सिरिसतल चौक पर सैकड़ों पुरुष और महिला कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टी, चंडी चरण साव, परमेश्वर हेम्ब्रम, चुनू  माहली आदि के नेतृत्व में सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया. यहां से भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ward-councilors-brother-in-law-shot-dead-in-ranchis-hindpiri/">रांची

के हिंदपीढ़ी में वार्ड पार्षद के देवर की गोली मारकर हत्या

सांसद ने महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया  

जुलूस में शामिल युवा जगह जगह पर आतिशबाजी कर रहे थे. यह जुलूस बहरागोड़ा बाजार पथ होते नेताजी शिशु उद्यान पहुंचा. नेताजी शिशु उद्यान के संरक्षक रविंद्र नाथ दास के नेतृत्व में सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया गया. सांसद ने महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जुलूस शाखा मैदान पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया.

महिला कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया

[caption id="attachment_291222" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/16ajsr16a.jpg"

alt="" width="600" height="252" /> मंच पर सांसद को माला पहनाती महिला कार्यकर्ता.[/caption] यहां महिला कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया. आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सांसद ने कहा कि संसद रत्न पुरस्कार उन्हें नहीं बल्कि लोक सभा क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से ही उन्हें यह पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि वे एक पुत्र और भाई की तरह क्षेत्र के लोगों के हर सुख और दुःख में साथ रहेंगे.

ग्रामीण नि:संकोच अपनी समस्या उनके पास रखें: सांसद

सांसद ने कहा कि ग्रामीण नि:संकोच अपनी समस्या उनके पास रखें. वे हर संभव सहयोग करेंगे. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा, विभाष दास, संजय प्रहराज, रोहित कुईला, जगन्नाथ नायक, चंदन सीट, ज्योत्सना मयी बेरा,कृष्णा पाल,सुलेखा बेरा,संध्या मंगल, गौरी बेरा,पिंकी बेरा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-high-speed-pulsar-collides-with-electric-pole-in-sonari-two-students-traumatic-death/">जमशेदपुर

: सोनारी में हाई स्पीड पल्सर बिजली खंभा से टकराई, दो छात्रों की दर्दनाक मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp