Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक से कुमारडुबी गांव तक की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हो रहा है. सड़क का निर्माण आदित्य कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. सड़क निर्माण का कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सांसद विद्युत वरण महतो से की थी. शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने उक्त सड़क का निरीक्षण किया. सड़क के निर्माण में काफी अनियमितताएं पाई गई. सांसद ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश रजक से दूरभाष पर बात की और सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही. मौके पर कई भाजपा नेता और ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/ajsu-will-take-out-public-awareness-march-in-every-village-panchayat-before-the-assembly-gherao-2/">विधानसभा
घेराव के पहले आजसू हर गांव-पंचायत में निकालेगी जनजागरण मार्च [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सांसद विद्युत ने सड़क के घटिया निर्माण कार्य की जांच होगी

Leave a Comment