Himangshu karan
Baharagoda : बहरागोड़ा बाजार स्थित माकपा कार्यालय में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती हषोल्लास के साथ मनाई गई. पार्टी के झारखंड राज्य सदस्य स्वपन कुमार महतो व कार्यकर्ताओं ने नेताजी की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. स्वपन कुमार महतो ने नेताजी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और पार्टी के लोगों से उनके सिद्धांतों पर चलने की अपील की. मौके पर अभिजीत जाना, सुकुमार राणा, ऋषिकेश दास, लालमोहन गोंड, सुधीर पात्र, पृथ्वीराज मुंडा, हिमांशु गोप, सुनाराम मांडी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बहरागोड़ा : पूर्व मंत्री दिनेश षाडंगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर दी श्रद्धांजलि