Search

बहरागोड़ा: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को गर्भवती बनाया, प्राथमिकी दर्ज

Ghatshila: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीया नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर यौन शौषण कर पांच माह का गर्भवती बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के ही कालीमाटी गांव के निमनसन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि  कालीमाटी गांव निवासी निमनसन सिंह अपने फूफा के गांव आता जाता था. इसी दौरान उसके साथ उसका परिचय हुआ. उसके साथ मोबाइल पर बातचीत होती थी. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-b-tech-student-dies-after-being-hit-by-train/">चक्रधरपुर

: ट्रेन की चपेट में आकर बीटेक की छात्र की मौत

घर वाले भी रखने से कर रहे इनकार 

प्राथमिकी के अनुसार विगत वर्ष 2021 जुलाई माह में निमनसन सिंह ने उसे शादी का झांसा देकर झाड़ी में ले गया और शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद से वह उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब वह पांच माह की गर्भवती हो गई. शादी की बात कहने पर निमनसन सिंह ने इनकार कर दिया. किशोरी ने यह भी कहा है कि उनके घर वाले भी उसे रखने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में वह कहां जाए. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-7-the-citys-first-two-way-road-was-made-one-way-without-informing-the-people/">जमशेदपुर

यातायात व्यवस्था 7 : शहर की पहली टू-वे सड़क को बगैर लोगों को बताए बना दिया वन-वे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp