: ट्रेन की चपेट में आकर बीटेक की छात्र की मौत
घर वाले भी रखने से कर रहे इनकार
प्राथमिकी के अनुसार विगत वर्ष 2021 जुलाई माह में निमनसन सिंह ने उसे शादी का झांसा देकर झाड़ी में ले गया और शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद से वह उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब वह पांच माह की गर्भवती हो गई. शादी की बात कहने पर निमनसन सिंह ने इनकार कर दिया. किशोरी ने यह भी कहा है कि उनके घर वाले भी उसे रखने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में वह कहां जाए. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-7-the-citys-first-two-way-road-was-made-one-way-without-informing-the-people/">जमशेदपुरयातायात व्यवस्था 7 : शहर की पहली टू-वे सड़क को बगैर लोगों को बताए बना दिया वन-वे [wpse_comments_template]

Leave a Comment