Search

बहरागोड़ा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार महंती विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि शामिल हुए. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. उक्त स्वास्थ्य शिविर में 164 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही विधायक द्वारा सीएचसी को प्रदान किए गए डिजिटल एक्सरे मशीन का विधिवत उद्घाटन किया गया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोग एक्सरे करवाने के लिए बाहर जाते हैं जहां उनको 350 से 400 रुपये लग जाते हैं परंतु सीएचसी में सभी प्रकार का एक्सरे किया जाएगा जहां बीपीएल कार्ड धारी, एसटी, एससी, टीवी मरीजों के एक्सरे, आदिम जनजाति के लोगों के लिए बिल्कुल नि:शुल्क होगा तथा जनरल लोगों के लिए 70 से 80 रुपया चार्ज लगेगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-unbroken-recitation-of-guru-granth-sahib-ji-begins-in-gurdwara-nanak-darbar/">चाईबासा

: गुरुद्वारा नानक दरबार में गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ शुरू

जिला के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य मेला

[caption id="attachment_759331" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Baharagoda-Health-Camp-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> एक्स-रे मशीन का उद्घाटन करते विधायक.[/caption] विधायक समीर महंती ने कहा कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, संचारी और गैर संचारी रोगों के रोकथाम आदि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू, बीडीओ राजेश कुमार साहू, सीओ जीतराय मुर्मू, बिस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, मुखिया विधान चंद्र मंडी, रासबिहारी साव, दीपक सोरेन, राजीव लेंका समेत सीएचसी के सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी, सहिया एवं सेविका उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp