Search

बहरागोड़ा : सबरों के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित

Bahragora : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सबर परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शनिवार को एक दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पारुलिया मध्य विद्यालय में किया गया. शिविर में प्रखंड के सभी विभागों के ओर से स्टॉल लगाकर सबरों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया गया. इस दौरान करीब 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच करके दवाइयां दी गई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-in-the-investigation-of-mnrega-corruption-the-officers-may-be-blamed/">किरीबुरु

: मनरेगा भ्रष्टाचार की जांच में अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
15 लोगों का आधार से जुड़ा आवेदन लिया गया. 16 किसानों का केसीसी बीमा की गयी. 13 सुकन्या योजना, एक शौचालय, चार प्रधानमंत्री आवास, 17 लोगों का ई श्रम कार्ड निवेदन, तीन लोगों का बैंक अकाउंट आदि आवेदन लिया गया. मौके पर मुखिया सुपर्णा सिंह, उप मुखिया पिऊ दास, पंचायत सचिव मंगल टुडू, डॉक्टर प्रिंस पिऊ, एनएम निल्लम टप्पू, शांति बाला मुखी, वार्ड सदस्य सपना साहू, अचिंत पाल, डीलर नील रतन सीट, सोमनाथ दास, ग्राम प्रधान सूरत चंद्र मंगल व सहिया, सेविका समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp