alt="" width="350" height="250" /> खेमाशुली ट्रैक पर लेटा एक समर्थक.[/caption] [caption id="attachment_427441" align="aligncenter" width="360"]
alt="" width="360" height="180" /> जाम के कारण एनएच में खड़े वाहन.[/caption] इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bjp-launched-cleanliness-campaign-cleanliness-of-religious-places-done/">चांडिल
: भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, की गई धार्मिक स्थानों की साफ-सफाई
तमाम स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा
वहीं, वाहनों का परिचालन ठप होने के कारण करोड़ों के व्यवसाय का नुकसान हो रहा है. तमाम स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सबसे बुरा हाल हाईवे पर जाम में फंसे ट्रक चालकों का है. सब्जी का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्य शहरों में सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जाम में फंसे वाहनों पर लदे प्याज सड़ने लगे हैं. यहां तक की इस आंदोलन का प्रभाव घाटशिला अनुमंडल के सरकारी कार्यालयों पर भी पड़ने लगा है. क्योंकि सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मचारी जमशेदपुर से आना-जाना करते हैं. ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण ऐसे पदाधिकारियों और कर्मचारियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-raid-on-illegal-lottery-tickets-and-three-lakh-recovered-five-people-arrested/">कोडरमा: अवैध लॉटरी को लेकर छापेमारी, टिकट और तीन लाख बरामद, पांच लोग गिरफ्तार हाईवे-49 पर जाम के कारण पश्चिम बंगाल जाने वाले सब्जी, प्याज, फल और दूध जैसी वस्तुओं से लदे वाहन वापस लौट रहे हैं. बहरागोड़ा से अनेक वाहन वापस लौट रहे हैंं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में जाम को लेकर विचार विमर्श होगा. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-cleanliness-campaign-under-the-leadership-of-np-working-president/">चाईबासा
: नप कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान [wpse_comments_template]

Leave a Comment