Jamshedpur : धान का कटोरा कहे जाने वाले बहरागोड़ा प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश खेतों में तैयार धान की फसलों के लिए आफत बन गई है. क्षेत्र में कई प्रजाति के धान की फसल पक गई है. कटनी का समय हो गया है, परंतु खेतों में पानी भर जाने के कारण कटनी नहीं हो पा रही है. धान काटने के लिए लाई गई हार्वेस्टर मशीन खड़ी है. बालियों से लदे धान के पौधे खेत में गिर जा रहे हैं. इसके कारण धान से अंकुर निकलने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के पूर्वांचल क्षेत्र की पंचायतों के किसान अन्नपूर्णा, अन्नदाता, जेस्ट वन जैसी धान की फसलों की कटाई करने का समय है. हजारों बीघा खेत में धान की फसल पक कर तैयार हो गई है.

इसे भी पढ़ें : केयू : एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
कहीं-कहीं कई किसानों ने मशीन से धान की कटनी शुरू कराई थी, परंतु भारी बारिश के कारण खेत पानी से भर गए हैं और मशीनें खड़ीं हैं. संबंधित किसानों का कहना है कि भारी बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. बारिश लगातार हो रही है. इससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं. बारिश थमने के बाद ही धान के कटनी संभव हो पाएगी. किसानों का कहना है कि बारिश के कारण क्षेत्र में धान की बालियों से अब अंकुर भी निकलने लगे हैं. धूप निकले बगैर धान की कटनी संभव नहीं है.
[wpse_comments_template]