Search

बहरागोड़ा: मानुषमुड़िया लैंपस में वितरित हुआ धान का बीज

Bahragora: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया लैंपस में शनिवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण योजना का शुभारंभ किया गया. उक्‍त लैम्पस के लेखापाल सोमाय मुर्मू ने बताया कि विभाग के प्रयास से खरीफ मौसम का बीज समय से पहले किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-chief-pansas-and-ward-members-took-oath-resolved-to-develop/">गालूडीह

: मुखिया, पंसस और वार्ड सदस्यों ने ली शपथ, विकास का लिया संकल्प
उन्‍होंने कहा कि इससे किसान योजना का लाभ उठाते हुए समय पर बुआई कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार को 60 बैग बीज का वितरण किया गया. मौके पर बरसा टुडू, एटीएम निर्मल महतो, किसान मित्र मृणाल कांति घाटवारी, नंद लाल पातर आदि किसान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-deputy-chief-election-is-over-in-four-panchayats-of-bodam-and-patamda-blocks/">पटमदा

: बोड़ाम और पटमदा प्रखंड के चार-चार पंचायतों में उप मुखिया चुनाव संपन्न
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp