Search

बहरागोड़ा: पूर्णापानी पंचायत में पानसरी ने जीत की हैट्रिक लगाई, तीसरी बार बनी मुखिया

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्णापानी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पानसरी हांसदा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इस पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार मुखिया निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने 1143 मतों से अपने निकटम प्रतिद्वंदी सावरी मुर्मू को हराया. विदित हो कि पानसरी हांसदा पंचायत चुनाव 2010 और 2015 में भी इस पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुई थी. उनकी जीत पर समर्थकों ने खुशी का इजहार किया. पानसरी हांसदा ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जनता ने उन्हें तीसरी बार मुखिया निर्वाचित कर सेवा करने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगी. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-tamarind-tree-fell-on-the-house-in-kustuiyan-village-a-girl-injured/">खरसावां

: कुस्तुईयां गांव में घर के ऊपर गिरा इमली का पेड़, एक युवती घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp