Search

बहरागोड़ा : अंश 25 के जिला परिषद उम्मीदवार भूपति नायक 5156 वोट से जीते

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 25 से भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार भूपति नायक 5156 वोट से विजय घोषित हुए हैं. उन्हें 15448 मत प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो समर्थित गुरुचरण मांडी को पराजित किया है. गुरुचरण मांडी को 10298 मत प्राप्त हुए. इस जिला परिषद अंश की निवर्तमान जिला परिषद की सदस्य ऐलिश मांडी को 2876 मत प्राप्त हुए और वे तीसरे स्थान पर रही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-devar-absconded-after-sexually-abusing-widowed-sister-in-law-for-ten-years/">जमशेदपुर:

दस साल तक विधवा भाभी से यौन शोषण करने के बाद फरार हो गया देवर

क्षेत्र की जनता की जीत है

जीत के बाद भूपति नायक ने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है. जनता ने उन पर भरोसा जताकर अपना जिला परिषद सदस्य निर्वाचित किया है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा और ईमानदारी से जनता की सेवा करूंगा . [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp