गुरुवार को राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, अधिकतम ताममान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा
कबाड़ी वालों का आधार कार्ड थाना में लिया जाएगा
उन्होंने बताया कि रात दस बजे के बाद डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. बसंत पंचमी मेला में किसी प्रकार के हब्बा-डब्बा और जुआ का खेल पर कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि कबाड़ खरीदने वालों पर निगरानी करें. थाना प्रभारी ने कहा कि कबाड़ी वालों का आधार कार्ड थाना में लिया जाएगा.बरसोल में सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी
इधर, बरसोल थाना में इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मु, थाना प्रभारी शशि कुमार द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गई. थाना प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे नहीं बजेगा, बड़े पंडाल नहीं बनेंगे, सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति नहीं स्थापित जाएगी.6 फरवरी शाम 5 बजे तक प्रतिमा विसर्जित करनी होगी
श्रद्धालु घर पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा कर सकेंगे. मेला का आयोजन नहीं होगा. 6 फरवरी शाम 5 बजे तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जित करनी होगी. इस मौके पर शांति समिति के सदस्य स्वपन महतो,असित मिश्रा,चंडी चरण साहू,रास बिहारी साव,सुमित माइति,तपन कुमार ओझा, बाप्तू साव,ललित मांडी,चितरंजन महतो आदि तथा बरसोल थाना में मुखिया सुधीर सिंह,राशू भुइयां,गौतम पाल,जोतिर्मय पाल,आकाश दास समेत थाना के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:संसद">https://lagatar.in/the-issue-of-the-ill-effects-of-radiation-in-jadugoda-echoed-in-the-parliament-200-children-were-born-disabled-in-15-years/">संसदमें गूंजा जादूगोड़ा में रेडिएशन के दुष्प्रभाव का मुद्दा, 15 साल में 200 बच्चे पैदा हुए नि:शक्त-दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]

Leave a Comment