Search

बहरागोड़ा : पाटपुर के जनप्रतिनिधियों ने 600 राष्ट्रीय ध्वज किया वितरण

Baharagora : प्रखंड के पाटपुर पंचायत के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा लहराने के लिए मंगलवार को जनप्रतिनिधियों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता भारती राणा ने की. इस बैठक में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार, आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम प्रधान, जल सहिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, स्वयंसेवक, रोजगार सेवक एवं अन्य लोगों के बीच तिरंगा वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-tributes-paid-to-baba-tilkamanjhi-and-lord-birsa-munda-on-world-tribal-day/">आदित्यपुर

: विश्व आदिवासी दिवस पर बाबा तिलकामांझी व भगवान बिरसा मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि
इस मौके पर 600 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया झुमा रानी नायक, उप मुखिया विकास मित्र, सुभद्रा बेरा, लक्ष्मी राणा, लता नायक, असीम बेरा, गीता देवी, तनुश्री ओझा, चंपा ओझा, चिरंजीत बाग, खोका खाटुआ, सुलेखा पातर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/lack-of-blood-in-latehar-blood-bank-relatives-of-patients-have-to-wander-in-search-of-blood/">लातेहार

: ब्लड बैंक में खून की कमी, दर-दर भटक रहे हैं मरीज के परिजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp