Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 से सटे पीडब्ल्यूडी चौक पर सोमवार की शाम को पुलिस ने दोपहिया वाहनों की जांच की. पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों से बाइक के कागजात कागजात तथा हेलमेट की जांच की. हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-former-mp-distorting-the-history-of-chuad-rebellion/">चांडिल
: चुआड़ विद्रोह के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे पूर्व सांसद कहा गया कि बिना हेलमेट पहले बाइक चलाते के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस जांच अभियान में थाना प्रभारी संतन तिवारी, एएसआई दिलीप कुमार सिन्हा तथा कई सुरक्षाकर्मी शामिल थे. थाना प्रभारी संतन तिवारी ने कहा कि बाइक के कागजात साथ रखें और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं. उन्होंने कहा कि वाहन जांच अभियान जारी रहेगा. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : पुलिस ने पीडब्ल्यूडी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया

Leave a Comment