Search

बहरागोड़ा: नागुड़साई-पानिपाड़ा में जगन्नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न

Ghatshila: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िया पंचायत के नागुड़साई-पानिपाड़ा गांव में शुक्रवार को जगन्नाथ महाप्रभु के नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय महायज्ञानुष्ठान के अंतिम दिन में पुरी से आये पंडित नरसिंह पंडा,निरंजन दीक्षित, दीप्ति रंजन, लक्ष्मी नारायण पंडा,विद्वनाथ कर,अनंत नारायण दास के शुद्ध मंत्रोच्चारण से वेद पाठ, संस्कार, आरती, सूर्य पूजा, गौ पूजा कर पूजा एवं हवन शुरू किया गया. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-04-feb-yogi-filled-form-from-gorakhpur-today-is-world-cancer-day/">शाम

की न्यूज डायरी।।04 FEB।। योगी ने गोरखपुर से भरा पर्चा। आज World Cancer Day। जानें कांग्रेस के बड़े बयान। ओवैसी को जेड कैटेगरी सुरक्षा।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[caption id="attachment_235638" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/04jsr4-1-300x155.jpg"

alt="" width="300" height="155" /> रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु[/caption]

घरों के आगे धूप, दीप एवं कलश रखकर महाप्रभु से मन्नतें मांगीं

दोपहर को महाप्रभु जगन्नाथ,बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की मूर्तियों को पुनः स्नान करा कर यज्ञ मंडप से निकालकर रथ पर सवार कराया गया. हजारों श्रद्धालुओं ने शंख शंख ध्वनि कर जगन्नाथ का जयकारा लगाया. रथ ने गांव का भ्रमण किया. महाप्रभु के रथ यात्रा गांव परिभ्रमण उत्सव में हजारों की संख्या में भक्त जन जुटे हुए थे तथा पूरा गांव भक्ति में डूबा था. लोगों अपने घरों के आगे धूप, दीप एवं कलश रखकर महाप्रभु से मन्नतें मांगी.

कई गांवों की आस्था का केंद्र बना नवनिर्मित मंदिर

नव निर्मित मूर्तियों को गांव के परिभ्रमण के बाद पूजा पाठ कर मंदिर के सिंहासन में बैठा कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. हजारों भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. नवनिर्मित मंदिर कई गांवों की आस्था का केंद्र बना है. शाम को भक्ति संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया. कमेटी के सभी सदस्यों ने अनुष्ठान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/now-the-country-and-the-world-will-see-jharkhand-tourism-national-geographic-is-making-a-documentary-cm/">झारखंड

पर्यटन को अब देश-दुनिया देखेगी, नेशनल ज्योग्राफिक बना रही डॉक्यूमेंट्री : सीएम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp