Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सियालबिंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. गांव स्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखविंदर बेसरा के साथ मारपीट करने और उन्हें बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सियालबिंदा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बिना किसी ठोस कारण के स्कूल परिसर स्थित नीम के पेड़ में बांध दिया और बेरहमी से मारपीट की. जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित भी किया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल शुरू की. आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में मानिक बेरा, संजय बेरा, नन्दलाल बेरा, विनोद बेरा व नारायण बेरा हैं. सभी सियालबिंदा गांव के ही निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment