Bahragora : कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने समेत अन्य कई मांगों को लेकर कुड़मी/ कुरमी टोटेनिक के बैनर तले पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन के पास कुड़मी समाज के रेल रोको ( रेल छेका) आंदोलन के पांचवें दिन शनिवार को आंदोलन ने और जोर पकड़ लिया. इधर, पुरुलिया के कुस्तार स्टेशन पर भी रेल चक्का जाम आंदोलन जारी है, जबकि सुबह वहां आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की गई थी.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-police-arrested-the-accused-husband-who-was-absconding-after-killing-his-wife-sent-to-jail/">चक्रधरपुर
: पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल खेमाशुली स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर हजारों पुरुष व महिला जुटे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Khemashuli.jpg"
alt="" width="1280" height="720" /> खेमाशुली रेलवे ट्रैक और स्टेशन के करीब स्थित एनएच 49 पर शाम होते ही हजारों पुरुष और महिला समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. झारखंड से भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. और समर्थकों का जाना अभी जारी है. हाईवे पर मेला का दृश्य है. पारंपरिक वेशभूषा में लोग मांदर और धमसा लेकर नाच गान कर रहे हैं. "हिलांई दिली रे, हिलांई दिली रे, झाड़गा बाजार के हिलाईं दिली रे"(हिला दिए रे, झाड़ग्राम बाजार को हिला दिए रे) टुसू गीत से इलाका गूंज उठा है. इस गीत के बोल पर सैकड़ों पुरुष और महिलाएं झूम रहे हैं. आंदोलन स्थल पर मेला सा मंजर है.
इसे भी पढ़ें : क्राइम">https://lagatar.in/in-the-crime-meeting-the-sp-said-prepare-a-cca-proposal-if-there-is-a-lapse-in-security-then-the-police-station-will-not-pay/">क्राइम
मीटिंग में बोले एसपी- तैयार करें सीसीए प्रस्ताव, सुरक्षा में चूक हुई तो नपेंगे थानेदार आंदोलन वापस लेने की घोषणा के बाद माहौल गरमाया
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर में कुड़मी नेता अजीत महतो द्वारा पुरुलिया में आंदोलन को वापस लेने की घोषणा के बाद से माहौल और गरमा गया. खेमाशुली में आंदोलनकारियों का जमावड़ा तेजी से होने लगा. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे झारखंड के गांव से भी बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग पहुंचे और लोगों का जाना फिलहाल जारी है. शाम होते होते आंदोलन स्थल पर हजारों की भीड़ जुट गई और पूजा पाठ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया. पूजा पाठ के लिए आंदोलनकारियों ने हाईवे पर ही गराम थान( पूजा स्थल) बनाया है और धूप दीप जलाकर पूजा हो रही है. गराम ठाकुर के जयकारे लगाए जा रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment