Search

बहरागोड़ा : अक्षय तृतीया के अवसर पर निगमानंद आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया स्थित निगमानंद सारस्वत आश्रम में अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आश्रम में गुरु नाम संकीर्तन, भजन, आरती और धर्म सभा का आयोजन किया गया. धार्मिक अनुष्ठान के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर तापस मोल, मिहिर भोल, गौर दे विनंदा महापात्र, प्रवीण भोल, चंडी चरण साधु समेत आश्रम परिवार के लोग और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Ghatshila-tritiya-1-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-unknown-youth-commits-suicide-after-being-cut-off-from-train-youths-severed-head-fell-in-river/">गालूडीह

: अज्ञात युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, युवक का कटा सिर नदी में गिरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp