Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध पंचायत स्थित एनएच-18 के सर्विस रोड से राजलाबांध पंचायत सचिवालय तक जाने वाली सड़क कीचड़ तथा गड्ढे में तब्दील हो गई है. पंचायत सचिवालय तथा बस्ती में आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि कीचड़ भरे सड़क से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क की ऐसी स्थिति हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क की मरम्मत नहीं होने से जन प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों के प्रति लोगों में नाराजगी है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-preparations-for-twelve-day-ganeshotsav-on-final-stage/">मनोहरपुर
: बारह दिवसीय गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : पंचायत सचिवालय जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील

Leave a Comment