Search

बहरागोड़ा : वन सुरक्षा समिति की निगरानी में 90 हेक्टेयर भूमि पर लहलहा रहे हैं साल के पेड़

Ghatshila : चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत में भंडारशोल वन सुरक्षा समिति वनों की रक्षा की एक मिसाल और प्रेरणा स्रोत बन गई है. यहां समिति और ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 90 हेक्टेयर वन भूमि पर प्राकृतिक साल के पेड़ लहलहा रहे हैं. करीब 50 हेक्टेयर में यूकेलिप्टस के उन्नत पेड़ भी सुरक्षित हैं. साल का ऐसा उन्नत जंगल चाकुलिया वन क्षेत्र में शायद ही कहीं देखने को मिलेगा. साथ ही गर्मी के मौसम में भी इस जंगल में साल वृक्षों की हरियाली छाई हुई है. इस संबंध में वन सुरक्षा समिति के युवा अध्यक्ष मिहिर कुमार बेरा ने कहा कि समिति में करीब 32 पुरुष और महिलाएं सदस्य हैं. समिति के सदस्य साल जंगल पर निगरानी रखते हैं और पहरेदारी भी करते हैं. यहां वृक्ष काटने पर प्रतिबंध है और यदि कोई साल का वृक्ष काटता है तो उसे जुर्माना देना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इलाके के ग्रामीण भी जंगल की रक्षा के प्रति सजग और जागरूक हैं. सभी के प्रयास से ही साल और यूकेलिप्टस का यह जंगल लहलहा रहा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-people-caught-distributing-rice-to-jmm-leader-to-win-the-election-of-chief/">जमशेदपुर:

झामुमो नेता को मुखिया का चुनाव जिताने के लिये चावल बांटते लोगों ने पकड़ा 

वर्ष 2000 में जंगल बन गया था मैदान

विदित हो कि वर्ष 2000 में यह जंगल मैदान बन गया था. लेकिन वर्तमान में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार बेरा के पिता गयाराम बेरा समिति के अध्यक्ष बने और इस जंगल की निगरानी शुरू की. चंद वर्षों में ही इस उजड़े जंगल में साल के पौधे निकल आए और वृक्ष बन गए. वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार बेरा के मुताबिक वे 2012 से समिति के अध्यक्ष हैं और समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से यह जंगल सुरक्षित है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-dirty-water-flowing-on-the-road-in-kalindi-tola-of-manushmuria-villagers-find-it-difficult-to-live/">बहरागोड़ा

: मानुषमुड़िया के कालिंदी टोला में सड़क पर बह रहा गंदा पानी, ग्रामीणों का रहना दूभर

वन विभाग करेगा सुरक्षा समिति को सहयोग

पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमेश्वर हेंब्रम कहते हैं कि वन सुरक्षा समिति और ग्रामीणों के सहयोग से इस साल जंगल की सुरक्षा संभव हो पाई है. वन सुरक्षा समिति और ग्रामीण इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि वन सुरक्षा समिति को पंचायत स्तर से हर संभव सहयोग किया जाएगा. वहीं, चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने भी वन सुरक्षा समिति की सराहना की और कहा कि वन विभाग सुरक्षा समिति को हर संभव सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि वे वहां जाकर समिति के सदस्यों के साथ साल जंगल का अवलोकन करेंगे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congress-pays-tribute-on-the-death-anniversary-of-pandit-jawaharlal-nehru/">चाईबासा

: पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp