Search

बहरागोड़ा : कार के धक्के से स्कूटी सवार जख्मी, पुलिस ने कार जब्त किया

Ghatshila : बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र में गुरुवार को खंडामौदा के समीप एनएच 49 पर जमशेदपुर से खड़गपुर की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. इसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से घायल व्यक्ति को बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्कूटी को बचाने के क्रम में कार असंतुलित होकर डिवाइडर को पार कर दूसरी ओर आ गयी. स्कूटी सवार की पहचान बहरागोड़ा प्रखंड की गम्हरिया पंचायत के मालुआ गांव निवासी रविंद्र कपाट (62 वर्ष) के रूप में हुई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Ghatshila-car-scooty-acci-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> इसे भी पढ़ें : भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-star-pawan-singh-sought-divorce-from-wife-jyoti-jyoti-made-serious-allegations/">भोजपुरी

स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति से मांगा तलाक, ज्योति ने लगाये गंभीर आरोप
बताया जाता है कि वे खंडामौदा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से निकलकर एनएच पार कर रहे थे. कार के चालक शिवाजी टुडू और जमशेदपुर के व्यवसायी मनीष अग्रवाल ने बताया कि वे जमशेदपुर से खड़गपुर जा रहे थे. उसी दौरान खंडामौदा बस स्टैंड के पास स्कूटी सवार कार के आगे घुस गया. स्कूटी सवार के गिरने से उसे चोट लगी. कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp