: कुड़मी जाति के रेल रोको आंदोलन से कई ट्रेनें रद्द, सड़क मार्ग भी प्रभावित
बाहुबली पूजा पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र
पूजा कमेटी के सचिव मिंटू पाल ने कहा कि इस बार सेमी बाहुबली पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. इस पंडाल का निर्माण सजावट के साथ 2.5 लाख की लागत से हो रहा है. पश्चिम बंगाल के कारीगर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. पूजा के आयोजन में लगभग 4.50 लाख खर्च होते हैं. पंडाल के आसपास करीब 50 दुकानें लगाई जाती हैं. पंडाल में मां के पूजा अर्चना के लिए हजारों की भीड़ जुटती है. पूजा के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-two-day-meeting-of-laghu-udyog-bharti-will-be-held-in-haridwar-on-23rd-and-24th-september/">आदित्यपुर: हरिद्वार में 23 व 24 सितंबर को होगी लघु उद्योग भारती की दो दिवसीय बैठक
पूजा कमेटी के लोग पूजा की तैयारी में जुटे
पूजा कमेटी के अध्यक्ष नगेंद्र नाथ गिरी,कार्यकारी अध्यक्ष मीता साहू,उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, तड़ित मुंडा, चैतन्य सिंह मुंडा,सचिव मिंटू पाल,सचिव अनूप गिरी, बापी साव,कोषाध्यक्ष सनत कुमार पंडा, संयोजक भूपति नायक,पंकज माइती, हरिपद पति,उपदेस्टा कमेटी सत्येन माइती,तपन पांडा,गोपाल माइती,रवि सीट,अखिलेश माइती,रवि बेरा, लाइसेंसी प्रदीप कुमार पंडा अन्य लोग की पूजा की तैयारी में जुटे हैं. यहां पर वर्ष 1990 से दुर्गा पूजा हो रही है. तब बनकाटा, मौदा, पाथरी पंचायत के लोगों ने बैठक कर पूजा करने का निर्णय लिया था. तत्कालीन मुखिया जोगेश्वर घोष, राम रंजन साव, माइती,निखिलेश माइती, तपन पंडा, माखन दास, समेत अन्य लोगों ने पूजा प्रारंभ करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-history-of-durga-puja-in-the-city-is-more-than-a-hundred-years-old/">जमशेदपुर: सौ साल से भी पुराना है शहर में दुर्गा पूजा का इतिहास
















































































Leave a Comment