Search

बहरागोड़ा : चंदरपुर-एनएच 49 पर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है जर्जर पुलिया

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड में चाकुलिया-माटीहाना मुख्य सड़क से चंदरपुर से खंडामौदा होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 से जुड़ने वाली सड़क पर एक जर्जर पुलिया दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. वर्षों पूर्व निर्मित यह पुलिया जर्जर हो चुकी है. इससे यहा पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है. ग्रामीणों का इस पुलिया से रोज का आना जाना लगा रहता है. यह एक प्रमुख ग्रामीण सड़क है. पुलिया की मरम्मत की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे है. परंतु अब तक कोई पहल नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-due-to-the-efforts-of-mp-geeta-koda-pandrashali-basti-got-a-new-transformer/">किरीबुरु

: सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से पांड्राशाली बस्ती को मिला नया ट्रांसफार्मर

भारी वाहनों का भी परिचालन होता है

उल्लेखनीय हो कि इस सड़क से काफी आवागमन होता है. पुलिया की स्थिति ऐसी है कि यहां कभी भी कोई बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर सकता है. इस सड़क से भारी वाहनों का भी परिचालन होता है. पुलिया भारी वाहनों के कारण कभी भी ध्वस्त हो सकती है और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp