Search

बहरागोड़ा : कोषाफालिया में शहीद गणेश हांसदा स्मारक स्थल का 16 जून को होगा उद्घाटन

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के कोषाफालिया गांव में गलवान घाटी में वीर शहीद गणेश हांसदा के स्मारक स्थल का उद्घाटन 16 जून को किया जाएगा. स्मारक का निर्माण शहीद गणेश हांसदा के भाई दिनेश हांसदा ने करवाया है. उद्घाटन की तैयारी को लेकर गुरुवार की शाम को शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति की बैठक हुई. इसमें चाकुलिया प्रखंड के 24 नंबर जिला परिषद अंश की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य रायदे हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनाराम हांसदा, पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमेश्वर हेम्ब्रम, भाजपा नेता बापी सोरेन, शहीद गणेश हांसदा के भाई सह समिति के अध्यक्ष दिनेश हांसदा, समिति के सचिव सुरेंद्र टुडू, कोषाध्यक्ष रासू भुइयां, खुदीराम मुर्मू आंपा टुडू समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Ghatshila-Shahid-Ganesh-Hansda-Smarak-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bike-riding-miscreants-shot-a-young-man-in-ichagarh-village-died/">चांडिल

: ईचागढ़ गांव में बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारी, मौत
बैठक के पूर्व शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. विदित हो कि कोषाफालिया गांव निवासी गणेश हांसदा 16 जून 2020 को गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp