Search

बहरागोड़ा: भाजपा नेता नटन गिरी की आत्महत्या पर सस्पेंस बरकरार, पत्नी को आत्महत्या पर संदेह , जांच की मांग

Ghatshila: भाजपा बड़शोल मंडल ओबीसी मोर्चा के मंत्री नटन कुमार गिरी द्वारा एक काजू वृक्ष से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सस्पेंस बरकरार है. पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सवाल खड़ा है कि नटन गिरी ने आत्महत्या क्यों की?  उसमें आत्महत्या की है या फिर मामला कुछ और है, यह जांच का विषय है. मृतक की पत्नी पुष्प लता गिरी ने आत्महत्या पर संदेह जताते हुए थाना में आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abduction-of-a-minor-girl-with-the-intention-of-marrying-golmuri/">जमशेदपुर

: गोलमुरी से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण

बरौल के पास एक फार्म हाउस में काम करता था नटन

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बरौल के पास 28 मार्च की शाम को प्रखंड के मानुषमड़िया गांव के नटन कुमार गिरी की लाश पेड़ से झूलती मिली थी. नटन कुमार गिरी बरौल के पास एक फार्म हाउस में काम करता था. फार्म हाउस जमशेदपुर के किसी व्यक्ति का है. वह पास के महुली गांव में भाड़े के घर में अपनी पत्नी पुष्पलता गिरी और एक पुत्र धोनी गिरी (9 वर्ष) तथा एक पुत्री प्रिया गिरी (12 वर्ष) के साथ रहता था. पुष्प लता गिरी के मुताबिक उनके पति फार्म हाउस में काम करने गए थे. दोपहर में भोजन करने के लिये घर आए थे और दोपहर दो बजे काम करने चले गए थे. शाम को सूचना मिली की पति की लाश काजू पेड़ पर रस्सी के सहारे झूल रही है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rejuvenation-of-gamharia-chc-is-becoming-a-hindrance-avoiding-illegal-scrap-operated-for-30-years/">आदित्यपुर

: गम्हरिया सीएचसी के जीर्णोद्धार में बाधा बन रही है 30 सालों से संचालित अवैध स्क्रैप टाल
[wpdiscuz-feedback id="289kanr17x" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp