Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र के मानुषमुड़िया गांव के चंडी बारिक (35) की सड़क दुर्घटना में मंगलवार की देर शाम को मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चंडी बारिक हो इलाज के लिए चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि चंडी बारिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. आज वह मजदूरी का घर लौटा और सोनाकोड़ा गांव में मेला देखने के लिए किसी की बाइक लेकर गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-transgenders-contributed-in-tata-steel-tube-division/">जमशेदपुर
: टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन में दो ट्रांसजेंडर ने दिया योगदान मेला देखकर गांव लौटने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पुलिया से टकरा गई. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती सीएचसी पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. विधायक ने परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर गौतम दास,झंटू भोल,बुबाई दास समेत अन्य उपस्थित थे. [wpdiscuz-feedback id="4v7vllh5kf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
बहरागोड़ा : बाइक पुलिया से टकराई, अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया

Leave a Comment