Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र की खंडामौदा पंचायत के आसनबनी के पास गुरुवार को खेत में एक आकाशिया पेड़ पर एक अज्ञात युवक की लाश गमछे के सहारे झूलती मिली. युवक की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पेड़ की काफी ऊंचाई पर लाश झूलती हुई पाई गई. लाश को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़शोल थाना को दी. इसे भी पढ़ें : अखबार">https://lagatar.in/inauguration-of-bokaro-office-of-newspaper-shubham-sandesh-dc-said-that-information-about-the-activities-of-all-areas-will-be-available/">अखबार
शुभम संदेश के बोकारो ऑफिस का हुआ उद्घाटन, डीसी ने कहा सभी क्षेत्रों के गतिविधियों की मिलेगी जानकारी सूचना पाकर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया. लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ग्रामीणों की मदद से पुलिस लाश की शिनाख्त करने में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : अकाशिया के पेड़ पर युवक की लाश मिली

Leave a Comment