Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र स्थित पांचबेड़िया के आंगनबाड़ी केंद्र से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के बर्तनों की चोरी कर ली है. घटना नौ नवंबर की रात की है. बुधवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका तापसी प्रधान को इसके बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने बड़शोल पुलिस को सूचित किया. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING
: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे का ताला तोड़कर रसोई घर से 10 थाली, एक बाल्टी, एक डेग, एक कड़ाई, एक हंडी समेत अन्य कई सामान की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक चोरी के संबंध में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : पांचबेड़िया आंगनबाड़ी केंद्र से बदमाशों ने हजारों रुपए के बर्तनों चोरी कर लिए

Leave a Comment