Search

बहरागोड़ा : प्रखंड मुख्यालय में विधायक ने किया धोती-साड़ी का वितरण

Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर सोना-सोबरन योजना के तहत पीडीएस कार्डधारियों के बीच 10 रूपये में धोती और 10 रूपये में साड़ी वितरण का द्वितीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्थानीय विधायक समीर महंती तथा सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए कुल 40 कार्डधारियों को धोती - साड़ी व नए पेंशनधारियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. [caption id="attachment_371012" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Bahragora-Dhoti-Sari-1.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> समारोह में उपस्थित लाभुक.[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-district-congress-conducts-satyagraha-against-eds-questioning-of-sonia-gandhi/">सरायकेला:

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ जिला कांग्रेस ने किया सत्याग्रह
">https://lagatar.in/seraikela-district-congress-conducts-satyagraha-against-eds-questioning-of-sonia-gandhi/">त्याग्रह

मौके पर अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू, प्रखंंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड उपप्रमुख मनोरंजन होता, पाटपुर पंचायत की मुखिया झुमा रानी नायक, चंदन सिट, श्याम दे, शांतनु सिंह, झामुमो नेता मदन मन्ना गुरुचरण मांडी, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार तथा विभिन्न गांवों से आए हुए सैंकड़ों कार्डधारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp