Search

बहरागोड़ा: जाम की स्थिति जस की तस, हिल नहीं रहे रेल और वाहनों के चक्के

Bahragoda: पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में कुड़मी/ कुरमी टोटेमिक के बैनर तले रेल रोको अभियान के चौथे दिन जाम की स्थिति जस की तस है. लोगों ने रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को जाम कर रखा है. शुक्रवार को घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा प्रखंड से अनेक कुड़मी नेता और समर्थक खेमाशुली पहुंचकर आंदोलन में शामिल हुए हैं. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-police-demolished-many-liquor-kilns-near-burnipal/">बहरागोड़ा:

बर्नीपाल के पास कई शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

आंदोलन स्थल पर बढ़ता जा रहा जमावड़ा

आंदोलन स्थल पर लोगों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. इस इस कुड़मी आंदोलन के समर्थन में पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में भुषण महतो, गौरीशंकर महतो, खतियान आन्दोलनकारी कलन महतो, स्वपन महतो, राजु महतो, झन्टु महतो, रामकृष्ण महतो समेत अनेक नेता और समर्थक शामिल हुए हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-door-left-open-in-bagbera-got-stolen/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में खुला छोड़ दिया दरवाजा हो गयी चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp