लीज मामला : CM ने व्यक्तिगत रूप से जारी नोटिस का हाईकोर्ट में किया जवाब दाखिल
तीनों उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान शुरू
पूजा रानी सीट को एयर कंडीशनर, शिखा सीट को ऑटो रिक्शा और सुप्रिया सीट को चूड़ियां चुनाव चिन्ह मिला है. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद तीनों उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पूजा रानी सीट को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. पूजा रानी सीट को विजयी बनाने के लिये झामुमो ने जोर लगाया है. वहीं शिखा सीट और सुप्रिया सीट दोनों को भाजपा का समर्थन प्राप्त है.पिछले चुनाव में झामुमो समर्थित उम्मीदवार की हुई थी जीत
शिखा सीट के समर्थन में भाजपा के एक खेमा के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो सुप्रिया सीट के समर्थन में दूसरे खेमा के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं. ऐसे में इस जिला परिषद अंश पर रोचक स्थिति उत्पन्न हो गई है. विदित हो कि इस जिला परिषद अंश पर पंचायत चुनाव 2015 में झामुमो समर्थित उम्मीदवार सत्यवान नायक की जीत हुई थी. इस पंचायत चुनाव में अब देखना यह है कि किस पार्टी से संबंधित उम्मीदवार की जीत होती है? इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-if-this-is-the-situation-in-light-rain-then-how-will-the-passersby-pass-in-the-rain/">चाकुलिया:हल्की बारिश में यह हाल है तो बरसात में कैसे गुजरेंगे राहगीर [wpse_comments_template]

Leave a Comment