Search

बहरागोड़ा: जिला परिषद अंश 25 में ऐलिस, गुरुचरण और भूपति के बीच होगा रोचक मुकाबला

Ghatshila: त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 25 पर सीटिंग जिला परिषद की सदस्य ऐलिस मांडी और गुरुचरण मांडी तथा भूपति नायक के बीच रोचक त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं. उल्लेखनीय है कि ऐलिस मांडी झामुमो के केंद्रीय सदस्य ललित मांडी की पत्नी हैं, वहीं गुरुचरण मांडी झामुमो प्रखंड कमेटी के सचिव हैं. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-children-upset-because-of-water-logging-in-front-of-middle-school-even-candidates-are-not-paying-attention/">पटमदा

: मध्य विद्यालय के सामने जल जमाव से बच्चे परेशान, प्रत्याशी भी नहीं दे रहे ध्यान

झामुमो खेमा किसे समर्थन देगा, सस्‍पेंस बरकरार

ऐसे में झामुमो खेमा इन दोनों उम्मीदवारों में से किसे समर्थन देगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. विदित हो कि पंचायत चुनाव 2015 में ऐलिस मांडी झामुमो समर्थित उम्मीदवार थीं और उन्होंने सीधे मुकाबले में भाजपा समर्थित भानुप्रिया नायक को लगभग 550 वोट से पराजित किया था.

भूपति नायक को भाजपा का समर्थन

इस बार भूपति नायक को भाजपा का समर्थन प्राप्त है. इस जिला परिषद अंश में उक्त तीन ही उम्मीदवार हैं. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद तीनों उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. हालांकि अभी तक झामुमो या फिर भाजपा के नेता अपने समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन में खुलकर सामने नहीं आए हैं. मगर अंदर ही अंदर अपने समर्थित उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए दोनों ही दलों के नेताओं ने कवायद शुरू कर दी है.

भाजपा व झामुमो नेताओं के लिये प्रतिष्‍ठा का सवाल

यह जिला परिषद अंश विधायक समीर महंती और भाजपा की तिकड़ी सांसद विद्युत वरण महतो,  पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी की प्रतिष्ठा का सवाल है. वैसे भाजपा के लिए राहत की बात है कि इस जिला परिषद अंश पर प्रखंड के जिला परिषद अंश 26 और 27 की तरह भाजपा के दोनों गुटों ने अपने-अपने समर्थित उम्मीदवार को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. यहां मतदान 19 मई को होगा. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-youth-killed-one-injured-in-road-accident-in-bharandiya-bandgaon/">चक्रधरपुर:

बंदगांव के भरंडिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp