Himangshu Karan
Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड के केसरदा मोहुली गांव में शनिवार की रात चोरों ने रूपक साहू के घर का ताला तोड़कर 72 हजार रुपए नकद व जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी रूपक साहू इस संबंध में बहरागोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. रूपक साहू ने बताया कि शनिवार की रात वह पिकनिक मनाने के लिए दीघा निकल गया था.घर के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे ओर अलमीरा में रखे नकद 72 हजार रुपए, सोने के जेवर, लैपटाप, मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामन लेकर चलते बने. रूपक साहू को रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई. उन्होंने बहरागोड़ा थाने में इसकी सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें :