Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 18 पर सोमवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. तीनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हो रहा है. तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है. पहली घटना में पीडब्ल्यूडी चौक के पास एक अज्ञात कंटेनर ने एक बाइक को धक्का मार दिया. बाइक पर सवार मनोरंजन पंडा और कृष्ण चंद्र पंडा घायल हो गए.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Bahragora-Manoranjan-Panda-139x300.jpg)
इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा पर दो दिन का ब्रेक, सोनिया आज पहुंचेंगी कर्नाटक, 6 अक्टूबर को शामिल होंगी
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Bahragora-Sapan-Kumar-Bansuri-139x300.jpg)
स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. दूसरी घटना में जॉन डियर शोरूम में काम करने वाले बाइक सवार सपन कुमार बांसुरी को अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद युवक बाइक लेकर भाग निकला. घायल सपन कुमार बांसुरी को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां उनका इलाज हो रहा है.
[wpse_comments_template]