Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के दिशुवा जाहेर गाड़ स्थित आदिवासी कला संस्कृति भवन में भाषा दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी विकास समिति ने रविवार को स्वागत सह मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित विधायक समीर कुमार मोहंती मौजूद रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बहरागोड़ा के अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और बहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा उपस्थित रहे.
मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू, चांद भैरव, डॉ. भीमराव अंबेडकर और पंडित रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद आदिवासी विकास समिति की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन गुरुचरण मांडी ने किया.
आदिवासी भाषा और संस्कृति को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी : समीर मोहंती
विधायक समीर कुमार मोहंती ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी भाषा और संस्कृति को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में सरकार की ओर से कई पहल की जा रही है. अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने भी अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने समुदाय के विकास और सुरक्षा पर जोर दिया. इस अवसर पर शोमाय हांसदा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, शीलू मांडी, रामदास मांडी, शीतल हेंब्रम, असित मिश्रा, रासबिहारी साउ, मदन मन्ना, पप्पू राउत समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.