आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजयुमो ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली मोटर साइकिल रैली
यह थे उपस्थित
[caption id="attachment_385076" align="alignnone" width="600"]alt="" width="600" height="272" /> मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद डॉ. गोस्वामी एवं कुणाल षाड़ंगी.[/caption] तिरंगा यात्रा के पूर्व अतिथियों ने नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में स्थापित महात्मा गांधी, भगवान बिरसा मुंडा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. तिरंगा यात्रा में जिला परिषद के सदस्य भूपति नायक, निर्मल दुबे, राज कुमार कर, सुमन ध्यान मंडल, मिंटु पॉल, रंजीत कुमार बाला, मिहिर दलाई, कमलेश साव, कौशिक मैती, असीम कुंडू, कुणाल सीटट, उमेश राउत, विश्वजीत सीट समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें: इस">https://lagatar.in/give-this-gift-to-sisters-on-this-rakshabandhan-a-smile-will-come-on-your-face-as-soon-as-you-see-it/">इस
रक्षाबंधन बहनों को दें ये खास तोहफा, देखते ही चेहरे पर आ जायेगी मुस्कान [wpse_comments_template]

Leave a Comment