Search

बहरागोड़ा : संयुक्त किसान मोर्चा समर्थित मजदूरों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू

Ghatshila : संयुक्त किसान मोर्चा समर्थित मजदूरों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है. सोमवार को बहरागोड़ा पोस्ट ऑफिस के नजदीक बहरागोड़ा किसान सभा, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा ने एकत्रित होकर मंहगाई, बेरोजगारी, कॉरपोरेट नीति, राष्ट्रीय संपत्ति की लूट और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले के खिलाफ हड़ताल को सफल बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया. इस धरना और प्रदर्शन में सीपीआई (एम) के राज्य कमेटी सदस्य स्वपन कुमार महतो, अंचल सचिव चित्तरंजन महतो, जिला सदस्य अभिजीत जाना, कनही मुंडा, सुकरा मुंडा, सुकुमार राणा, अकुल करुआ, डॉक्टर मुंडा, झंटू मुंडा, ऋषिकेश दास, भारती मैती, लिली नायक, अलदी पैकरा, ससंखा नायक, अरुण नायक, धना नायक, एकादशी नायक, शंकर साहू, गुणधर सीट, सुधीर पात्र, सना बेहरा, शक्ति बेहरा, शशंखा खमारी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-state-will-also-prosper-with-the-prosperity-of-sahiya-saathi-and-anm-didi-banna-gupta/">जमशेदपुर:

सहिया साथी एवं एएनएम दीदी की समृद्धि से प्रदेश भी समृद्ध होगा- बन्ना गुप्ता  
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp